शासकीय उचित मूल्य दुकान से लाखों का चावल-नमक गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले की चांपा पुलिस ने शासकीय अनाज में करीब 17 लाख रुपये के गबन के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत बिर्रा रोड चांपा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन सोहन यादव पिता वेतन लाल यादव (आयु 53 वर्ष, निवासी तहसील ऑफिस के पास, जगदल्ला चांपा) के द्वारा किया जा रहा था। आरोपी ने चावल और नमक कीमती ₹16,91,588 का गबन कर धोखाधड़ी की।
मामले की शिकायत पर 4 मई 2025 को थाना चांपा में आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 316(5) BNS एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 3,7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गंभीरता को देखते हुए चांपा पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता एवं चांपा थाना स्टाफ की त्वरित कार्रवाई से बड़ी वित्तीय गड़बड़ी उजागर हुई है।