छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत:खेत में काम के दौरान हुआ हादसा

जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम महुदा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान 45 वर्षीय किसान राजेंद्र साहू की मौत हो गई।
सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे राजेंद्र साहू अपने खेत की देखरेख के लिए घर से निकले थे। अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। राजेंद्र ने छत्ता के नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्यवश उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। खेत में काम कर रहे अन्य किसानों ने उन्हें बेहोश पड़ा देखा।
किसानों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। राजेंद्र को बिसाहू दास महंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा हैं।
चांपा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।




