छत्तीसगढ़

विधानसभा की नई बिल्डिंग का 1 नवंबर को उद्घाटन, PM मोदी कर सकते हैं ओपनिंग

रायपुर। नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग तैयार हो रही है। आने वाला शीतकालीन सत्र नई बिल्डिंग में ही आयोजित होगा, इसकी तैयारी पूरी की जा रही है। 10 जुलाई को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नए भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सितंबर तक काम पूरा कर दिया जाएगा।

साव ने जानकारी दी कि इसका उद्घाटन 1 नवंबर को किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की माने तो राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उद्घाटन करवाया जा सकता है, सरकार इस प्रयास में लगी है।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 25 साल पूरे हो जाएंगे। इसे ध्यान में रखकर खास तैयारी की जा रही है। 25 साल बाद छत्तीसगढ़ के विधायकों को एक नया पता और भवन मिलेगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन 52 एकड़ में निर्माणाधीन है। इसके सदन में सदस्यों की बैठक क्षमता 200 होगी। नए विधानसभा भवन के एक विंग में विधानसभा सचिवालय, दूसरे में विधानसभा का सदन, सेंट्रल-हॉल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का कार्यालय, तीसरे विंग में मंत्रियों के कार्यालय होंगे।

यहां 500 दर्शक क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। 700 कारों की पार्किंग क्षमता वाले परिसर में डेढ़-डेढ़ एकड़ के दो सरोवरों का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Related Articles

Leave a Reply