छत्तीसगढ़

प्रिंसिपल ने छात्रा को जड़ा थप्पड़ :टीसी लेने कॉलेज का चक्कर काट रही थी युवती

बिलासपुर। टीसी लेने के लिए कॉलेज आई छात्रा का महिला प्रिंसिपल से विवाद हो गया। तेज आवाज में बात करने पर प्राचार्य ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। मोबाइल छीनने की कोशिश की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद स्टूडेंट ने रतनपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि, सरकंडा के राजकिशोर नगर निवासी अंकिता यादव नेवसा गांव स्थित बीआर साव कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्रा है। उसे खेल कोटे से एडमिशन मिला था। इसलिए फर्स्ट और सेकेंड ईयर में उससे किसी तरह की फीस नहीं ली गई। फाइनल ईयर में कॉलेज प्रबंधन ने शुल्क जमा करने कहा तो छात्रा ने टीसी देने की बात कही।

छात्रा अंकिता यादव ने बताया कि, फीस मांगने पर वो कॉलेज से टीसी निकालने के लिए लगातार चक्कर काट रही है। उसे फाइनल ईयर में दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेना है। लेकिन, कॉलेज प्रबंधन उसे टीसी देने के नाम पर कई दिनों से घूमा रहा था। इसी बात का विरोध करने पर प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

इधर, प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने आवेदन करते हुए उसे नो ड्यूज भरने कहा। इस बात से नाराज छात्रा संबंधित प्राध्यापक के पास पहुंची। नाराज छात्रा ने प्राध्यापक से तेज आवाज में बात की। इसकी जानकारी उन्होंने प्राचार्या को दी।

प्राचार्य कक्ष के बाहर बहस चल ही रही थी कि, छात्रा तेज आवाज में बात करने लगी। इससे नाराज प्रिंसिपल अंजना साहू ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद छात्रा आक्रोशित होकर चिल्लाते हुए प्राचार्य से धक्कामुक्की करने लगी।

See also  Indigo की फ्लाइट रद्द होने से यात्री हैरान-परेशान, काउंटर में तैनात कर्मचारियों पर फूटा गुस्सा

Related Articles

Leave a Reply