छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में डिजिटल न्याय व्यवस्था की शुरुआत, ई-समंस एप से होगी तामिली

जांजगीर-चांपा। जिले में डिजिटल न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें थाना और चौकी के समंस वारंट मददगार आरक्षक, CCTNS ऑपरेटर और कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक शामिल हुए।

प्रोजेक्टर के जरिए आरक्षकों को ई-समंस की तामिली की प्रक्रिया समझाया गया। सभी आरक्षकों को ई-समंस एप्लिकेशन इंस्टॉल करने और कोर्ट से मिली समंस का ऑनलाइन पालन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ई-समंस की तामिली या अदम तामिली की जानकारी समय पर पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए।

25 जून 2025 को मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय बिलासपुर ने जांजगीर-चांपा जिला न्यायालय में डिजिटाइजेशन प्रोग्राम शुरू किया गया था। तब से कोर्ट से सीधे थानों को ई-समंस और जमानतीय वारंट ऑनलाइन भेजे जा रहे हैं। पुलिसकर्मी मोबाइल ऐप के जरिए तामील कर, फोटो लेकर सीधे कोर्ट के CIS पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं।

जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 105 ई-समंस और जमानतीय वारंट तामील किए जा चुके हैं। एसपी ने बैठक में ई-समंस प्रक्रिया में आ रही तकनीकी और व्यावहारिक दिक्कतों का समाधान भी सुझाया। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली भारत सरकार के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को डिजिटल बनाने का हिस्सा है।

See also  'जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा', ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

Related Articles

Leave a Reply