सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में गूंजे ‘बम‑बम भोले’ के नारे

आज सावन का पहला सोमवार है, जिसे देशभर में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पूरे भारत में हर शिवालय विशेष पारंपरिक सजावट, धूप-दीप और मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन हैं। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं, जहां हर कोई “बम‑बम भोले” के स्वर में ऊर्जा भर रहा है।
भक्त नियमित रूप से रुद्राभिषेक, बेलपत्र अर्पण, जल‑गेहूँ व भांग चढ़ाते हुए शिवपूजा कर रहे हैं। खासकर उज्जैनी, हरिद्वार, काशी, सोमनाथ और पंजाब-महाराष्ट्र के शिव मंदिरों में भजन-कीर्तन ध्वनि वातावरण को भक्तिमय बना रही है। पौराणिक विश्वास के अनुसार सावन के सोमवार पर किया गया श्राद्ध और शिवपूजा विशेष पुण्य फलदाई मानी जाती है।
सावन माह के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की चल प्रतिमा का श्रृंगार किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के हर सोमवार को विशेश्वर के अलग-अलग स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा। सावन के चारों सोमवार और पूर्णिमा पर विशेष श्रृंगार होगा। बाबा हर सोमवार को अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। श्रद्धालु श्री महादेव के दरबार तक सरलता और सुगमता से पहुंच कर जलाभिषेक कर रहे है, इसके लिए योगी सरकार निरंतर व्यवस्था में सुधार कर रही है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।