छत्तीसगढ़

तीन महीने से नहीं मिला था राशन, ग्रामीणों ने खाद्य निरीक्षक को बनाया बंधक

पुलिस के पहुंचने पर छूटे साहब

रवि शर्मा

ओड़गी/सूरजपुर : सूरजपुर जिले दूरस्थ क्षेत्रों में राशन दुकान संचालकों की मनमानी के कारण ग्रामीण राशन लेने से वंचित रह जाते हैं तथा जिम्मेदार अधिकारियों के भारी लापरवाही के कारण कई कई महीनों तक राशन ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।ठीक इसी तरह का मामला ओडगी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत धूर से सामने आया है, जहां पर पिछले 3 महीने का राशन ग्रामीणों को नहीं मिला है जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को पुराने दुकान संचालक को हटाकर नए राशन दुकान संचालक को कार्यभार ग्रहण कराने पहुंचे खाद्य निरीक्षक को ही ग्रामीणों ने पंचायत भवन में बंधक बना लिया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 3 महीने का राशन दिलाए बगैर नए राशन दुकान संचालक को जिम्मेदारी क्यों दी जा रही है। मामले को बिगड़ता देख खाद्य निरीक्षक के द्वारा पुलिस चौकी कुदरगढ़ को फोन कर जानकारी दी गई। जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत एवं मांन मनउल के बाद ग्रामीणों को मना कर खाद्य निरीक्षक को मुक्त कराया गया अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बैठक में आखिरकार बकाया 3 महीने का राशन वितरण करने का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों के बताए अनुसार यदि मिले आश्वासन के बाद ही उन्हें पिछला राशन नहीं मिला तो वे मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे इस पूरे मामले में ग्रामीणों के बंधन से मुक्त होने पर खाद्य निरीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व राशन दुकान संचालक द्वारा 3 महीने का राशन उन्हें नहीं दिया गया है। जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तब पुराने संचालक को हटाकर नए संचालक को कार्यभार देने की योजना बनाई गई थी जिसके तहत नए विक्रेता को कार्यभार दिलाने खाद्य निरीक्षक ग्राम पंचायत में पहुंचे थे मगर बकाया राशन का समाधान करे बगैर नए विक्रेता को कार्यभार दिलाया जा रहा था। इसलिए प्रशासन को चेताने के लिए उन्होंने ऐसा किया।

Related Articles

Leave a Reply