छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ के बैनर तले 110 संगठनों का एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा। जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ के बैनर तले 110 से अधिक संगठनों ने मिलकर आज एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर जुटे हजारों कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन लगातार अनदेखी की जा रही है।कर्मचारी नेताओं ने प्रमुख मांगों में लंबित डीए का भुगतान, जीपीएफ संबंधी समस्याओं का समाधान, शिक्षकों और स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती, संविदा और दैनिक वेतनभोगियों का नियमितीकरण, तथा अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को सरल बनाने जैसी बातें उठाईं।

नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और उग्र होगा। उनका आरोप है कि लापरवाही की वजह से हजारों कर्मचारी आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।धरने का असर भी आज स्पष्ट दिखा। जिले के कई शासकीय दफ्तरों और अस्पतालों की सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा।फेडरेशन का कहना है कि वे अभी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज सरकार तक पहुँचा रहे हैं, लेकिन यदि मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।फिलहाल, कर्मचारियों की ये जंग सरकार के रुख पर टिकी है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर क्या कदम उठाती है।

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply