मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के सामने महिला ने की खुदकुशी कोशिश…. ट्रेन के चालक ने लगाया ब्रेक….. जान बची….
बिलासपुर
चुचुहियापर रेलवे फाटक के पास एक महिला सुसाइड करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेट गई। इसके चलते एलटीटी हावड़ा एक्सप्रेस को रोकना पड़ गया। जानकारी के अनुसार, तोरवा थाना क्षेत्र के मरिमाई मंदिर के पास रहने वाली लक्ष्मी खुखेर (35) चुचुहियापारा गेट के पास बुधवार रात 8 बजे रेल की पटरी पर खुदकुशी करने के इरादे से लेट गई। उसी वक्त मुंबई हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से निकल रही थी। महिला को सामने देखकर ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। इसके बाद महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। यह देख RPF ने उसे हिरासत में ले लिया है। मामला चुचुहियापर रेलवे फाटक के पास का है। घटनाक्रम की वजह से ट्रेन 7 मिनट तक खड़ी रही। इस दौरान महिला लगातार हंगामा कर रही थी, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे। किसी ने RPF को सूचना दी गई जिसके बाद महिला को हिरासत में लेकर बिलासपुर पोस्ट लाया गया। जहां पर समझाइश के बाद उसे परिवार वालों को सौप दिया गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पारिवारिक झगड़े की वजह से महिला ने ऐसा कदम उठाया था।