जांजगीर-चांपा में अवैध गांजा तस्करी का भंडाफोड़:तीन आरोपी गिरफ्तार, 6.4 किलो गांजा और दो बाइक जब्त

जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। बिर्रा पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त अभियान में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से 6.436 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए सामान की कीमत करीब 1.03 लाख रुपये आंकी गई है।
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों में रायगढ़ का दीपक वर्मा (24), नवागढ़ के रविशंकर देवांगन (36) और दीपक कटवार (21) शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।