छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: महिलाओं ने 250 केन महुआ लहान लीलागर नदी में बहाया

जांजगीर-चांपा। अकलतरा पुलिस अनुभाग अंतर्गत आने वाले गांव चंगोरी -धनपुर की महिलाओ ने नशामुक्ति रैली के दौरान भारी मात्रा में महुआ लहान और शराब पकड़ा है । महिलाओं को रैली के दौरान सूचना मिली कि कुछ संदेहियों ने खेत , कोला बाड़ी और पहरी अर्थात छोटी पहाडी में महुआ लहान और शराब छुपाया है तो उन्होंने वहां जाकर जमीन को खोलकर देखा तो दो से ढाई फीट नीचे वनस्पति घी यानि डालडा के केन में 5 से 10 किलो महुआ लहान भरा है और ऐसे केन का पूरा जखीरा है । महिलाओं को समझ नहीं आ रहा था कि यह खत्म होगा या नहीं । महिलाओं ने बताया कि वहां देखने पर और शराब मिल सकती है । महिलाओं ने आबकारी विभाग और अकलतरा थाना को फोन किया और दोनों ही चंगोरी पहुंचे और जब्ती की कार्रवाई की लेकिन महिलाओं ने महुआ लहान को पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया और साठ लीटर शराब जो महिलाओं द्वारा पकड़ा गया था उसे कार्यवाही के लिए ले जाने दिया है । महिलाओं ने महुआ लहान को लीलागर नदी में बहा दिया और केन को आग लगा दी है । बताया जा रहा है कि चंगोरी -धनपुर की साहसी महिला कमांडो को कल शाम एसडीओपी प्रदीप सोरी की उपस्थिति में सम्मानित किया जायेगा ।

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply