छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले में रविवार को छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मार डाला। बताया जा रहा है कि पड़ोसी से विवाद के बाद बड़ा भाई समझाने आया था, तभी चाकू से गले पर कई बार हमला किया। गले में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। मामला नैला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम मुकेश सूर्यवंशी (27) है, जो कि नैला के वार्ड नंबर- 2 में रहता था। वहीं आरोपी का नाम जितेश कुमार सूर्यवंशी (20) है। आरोपी पहले भी कई लोगों से विवाद कर चुका है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, जितेश का पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र चंदेल से पुरानी रंजिश है। इसी वजह से जितेश और नरेंद्र के बीच विवाद हो रहा था। इसी बीच नरेंद्र अपने घर का दरवाजा बंद कर अंदर चला गया, लेकिन जितेश बाहर से दरवाजा पीटने लगा।

इतने में आरोपी जितेश का बड़ा भाई मुकेश सूर्यवंशी आ गया। मुकेश ने पूछा कि क्यों लड़ाई कर रहा है। इतने में जितेश अपने बड़े भाई पर भड़क गया। जितेश ने कहा कि तू कौन होता है टोकने वाला। कहासुनी के बीच जितेश ने मुकेश के गले में चाकू से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि चाकू लगते ही मुकेश घायल होकर जमीन पर गिर गया। घायल हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स के मुताबिक खून अधिक बह गया है। सास नली भी कटने की आशंका है। इसी वजह से जान गई है।

See also  जेल में कांग्रेस नेता की मौत के बाद हटाई गईं जेलर, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ा आदिवासी समाज

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नैला पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस नैला पहुंची। घर से आरोपी को हिरासत में लिया। चाकू के साथ आरोपी को थाने लेकर पहुंची। थाने में आरोपी से पूछताछ की गई।

मामले में जांजगीर चांपा CSP कविता ठाकुर ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी पड़ोसी से झगड़ा कर रहा था, तभी समझाने आए भाई की हत्या की गई। मर्डर स्पॉट से चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply