हसदेव नदी में डूबे दूसरे युवक आशीष भोई का शव बरामद, युवती की तलाश जारी

जांजगीर-चांपा। हसदेव नदी में डूबे युवकों में से एक और का शव सोमवार सुबह बरामद हुआ है। यह लाश महुदा गांव के पास नदी के टापू में मिली है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है, जबकि लापता युवती की तलाश अब भी जारी है।
शनिवार की शाम पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए देवरी गांव स्थित हसदेव नदी किनारे पहुंचे थे। नहाने के दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हुआ और पांचों गहराई में समा गए। स्थानीय लोगों ने कोशिश कर दो को – मोनिका सिन्हा और लक्ष्मी शंकर को सुरक्षित निकाल लिया। रविवार को अंकुर कुशवाहा की लाश नदी के बहाव में करीब 15 से 17 किलोमीटर दूर कुदरी बैराज के पास मिली थी, और अब दूसरे युवक आशीष भोई का शव महुदा गांव के पास बरामद हुआ है।
रेस्क्यू टीम SDRF और DDRF लगातार मौके पर जुटी हुई है, ड्रोन कैमरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान जारी है, ग्रामीणों से नदी किनारे न जाने की अपील की गई है।
ASP उमेश कश्यप ने बताया कि सभी बिलासपुर में रहकर पीएससी की कोचिंग कर रहे थे। बारिश के चलते नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है। SDRF और स्थानीय गोताखोर लापता युवती की तलाश में जुटे हुए हैं।
फिलहाल दो युवकों की लाशें मिल चुकी हैं, जबकि युवती की तलाश जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि हसदेव नदी के किनारे या तेज बहाव वाले इलाकों में न जाएं।



