छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना पामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गोलू पाण्डेय उम्र 39 वर्ष, निवासी कुटरा, थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा को पुलिस ने रेड कार्रवाई के दौरान पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 1400 रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई।

थाना पामगढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 513/25 दर्ज किया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply