छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रेन हादसे में अनाथ मासूम को मिला सहारा, रेलवे अधिकारी अनुराग सिंह करेंगे पालन पोषण

बिलासपुर ट्रेन हादसे ने जहां कई परिवारों की खुशियाँ छीन लीं, वहीं डेढ़ साल के मासूम ऋषि यादव के सिर से माँ-बाप और नानी का साया भी उठ गया। हादसे में बचा यह नन्हा बच्चा इस समय अस्पताल में ज़िंदगी से जंग लड़ रहा है। उसकी मासूमियत और लाचारी ने हर किसी का दिल पिघला दिया है। परिवार में अब सिर्फ उसकी दादी और बुआ ही जीवित हैं—दादी वृद्ध हैं और बुआ अविवाहित, ऐसे में बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता स्वाभाविक थी।

इसी बीच बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश करते हुए आगे आकर कहा कि यदि नियम और प्रक्रिया अनुमति दें, तो वे इस बच्चे को गोद लेकर उसका पालन-पोषण करना चाहते हैं। अनुराग सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपोलो अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने डॉक्टरों और परिजनों से मुलाकात कर बच्चे की हालत की जानकारी ली। उनका यह मानवीय कदम समाज के लिए प्रेरणा है, जो यह साबित करता है कि संवेदनाओं और करुणा से भरी इंसानियत आज भी ज़िंदा है।

See also  अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम

Related Articles

Leave a Reply