छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा : दिनदहाड़े सब्जी वाली से करीब 20 हजार की लूट, इलाके में फैली सनसनी

जांजगीर चाम्पा। सक्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डभरा थाना क्षेत्र के अटल परिसर डभरा के पास बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े एक महिला सब्जी विक्रेता से करीब 20 हजार रुपये लूट लिए हैं। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे दो युवक सब्जी खरीदने के बहाने महिला की दुकान पर पहुंचे। बातचीत के दौरान उन्होंने महिला को बातों में उलझाया और मौका मिलते ही पैसे से भरा थैला उठाकर बाइक से फरार हो गए।
महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। परिजनों ने पीछा करने की कोशिश भी की, पर लुटेरे हाथ नहीं आए। वहीं पीड़िता ने डभरा थाना पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




