छत्तीसगढ़

SIR ड्यूटी में लगे 16 बीएलओ की मौत, छत्तीसगढ़ में नहीं होने देंगे वोट चोरी: पीसीसी चीफ

कवर्धा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. शहर के वार्ड क्रमांक 16 में उन्होंने डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से SIR सर्वे फॉर्म भरने को लेकर चर्चा की.

बैज ने लोगों से कहा कि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर कांग्रेस द्वारा नियुक्त बीएलए सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. बैज ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग, बीजेपी का सपोर्ट कर सही मतदाताओं का नाम काट कर फर्जी मतदाताओं को जोड़ रही है. चुनाव आयोग भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए वोट चोरी का काम कर रही है, कई राज्यों में फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं.

SIR को लेकर बैज यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पहले भी 8 बार एसआईआर हुए. लेकिन इस बार एसआईआर को लेकर जटिल प्रक्रिया मतदाताओं के लिए लागू की गई है जो आसान काम नहीं है. सरगुजा, बस्तर में आदिवासी मतदाताओं को प्रूफ करना कठिन काम है. 12 राज्यों में 16 से ज्यादा बीएलओ की मौत हो चुकी है. ये कहीं ना कहीं. एसआईआर का दबाव है.

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply