छत्तीसगढ़

इंडिया-सा. अफ्रीका वनडे मैच: टिकटों की जमकर कालाबाजारी, 10 गुने दाम तक बिक रही

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया और इधर दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमी दिनभर फिजिकल टिकट के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। टिकटों की भारी मांग के कारण मंगलवार को दलालों द्वारा 1500 रुपये वाले टिकट को 6000 से लेकर 10000 रुपये तक बेचा गया।

इस बार मेट्रो सिटी की तर्ज पर ब्लैक में टिकट वेबसाइट्स पर भी बेचे जाते दिखे, जहां पेवेलियन के एक टिकट की कीमत 84 हजार रुपये तक पहुंच गई। पड़ताल में सामने आया कि दलालों ने पहले से ही बड़ी संख्या में ऑनलाइन टिकट बुक कर रखे थे और उन्हें मंगलवार को इंडोर स्टेडियम के बाहर महंगे दामों में बेचा गया। हरिभूमि के स्टिंग में भी दलाल ने ऑनलाइन टिकट देने की बात कही। दिनभर इंडोर स्टेडियम में टिकट की तलाश में लोग पहुंचते रहे।

See also  1.25 लाख हितग्राहियों के सामने ‘ई-केवाईसी’ की चुनौती, अगले महीने से बंद हो सकता है राशन मिलना

Related Articles

Leave a Reply