कोरबाछत्तीसगढ़

अलाव तापते समय महिला के कपड़ों में लगी आग, बचाने गया युवक भी झुलसा

कोरबा। कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए अलाव तापना एक महिला को भारी पड़ गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर बस्ती में अलाव के पास खड़ी 38 वर्षीय महिला के कपड़ों में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। महिला को बचाने के प्रयास में एक युवक भी झुलस गया। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर बस्ती में कुछ लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान रूबी देवी अलाव के पास फूलबाई नामक महिला से बातचीत करते हुए खड़ी थीं। अचानक उनके कपड़ों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत आग बुझाने में जुट गए।

See also  जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

मौके पर मौजूद लोगों ने कंबल और पानी की मदद से आग पर काबू पाया। इसी दौरान जगदीश कुमार नामक युवक ने साहस दिखाते हुए जल रही महिला पर कंबल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उसके हाथ भी झुलस गए। घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल शासकीय रानी धनराज कुंवर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रूबी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

See also  मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

बताया जा रहा है कि जगदीश कुमार, रूबी देवी के पति लक्ष्मण कुमार के परिचित हैं, जो हलवाई का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मण कुमार भी अस्पताल पहुंचे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में शाम होते ही ठंड का असर तेज हो जाता है, जिससे लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। नगर निगम द्वारा शहर के चौक-चौराहों और थाना चौकियों पर ठंड से राहत के लिए हीटर भी लगाए गए हैं, जिन्हें शाम के समय चालू किया जाता है। हालांकि, इस घटना ने अलाव जलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। प्रशासन और नागरिकों से अपील की जा रही है कि ठंड से बचाव करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

See also  जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply