Uncategorized

मनरेगा बचाओ संग्राम: जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा ने उपवास रखकर किया एक दिवसीय प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपवास प्रारंभ किया गया। उपवास प्रदर्शन जांजगीर के बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त कार्यक्रम के समन्वयक विजय केशरवानी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा और श्रीमती मंजू सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर मनरेगा योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार की एक महत्वपूर्ण जीवनरेखा है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि मनरेगा के बजट में की जा रही कटौती को तुरंत बंद किया जाए। साथ ही, मजदूरों को समय पर और पूरा भुगतान सुनिश्चित करने की अपील भी की गई। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मनरेगा को बचाने का संकल्प लिया और केंद्र के मोदी सरकार से जनहित में आवश्यक निर्णय नहीं लेने का विरोध किया।
उपवास कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार, नागेंद्र गुप्ता, किशन सोनी, संदीप यादव, ब्लॉक अध्यक्षगण सुनील साधवानी, रविंद्र शर्मा, चिंताराम राठौर, नवल सिंह ठाकुर, गोविंद कश्यप, शत्रुघ्न दास महंत, महेश्वर टंडन, जिला पंचायत सदस्य लोकेश राठौर, ज्योति किशन कश्यप, सेवादल जिला अध्यक्ष देव पाण्डेय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा शर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज शुक्ला, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नेता विपक्ष प्रिंस शर्मा, हरीश पाण्डेय, ऋषिकेश उपाध्याय, आकाश तिवारी, राधेलाल थवाईत सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply