छत्तीसगढ़
राइस मिल में लगी भीषण आग: दो गोदाम धू-धू कर जली, मौके पर पहुंची 5 दमकल गाड़ियां

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्री स्थित एक राइस मिल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग राइस मिल के अंदर रखे बारदाने के दो गोदामों में भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि, दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई देने लगा।
इस घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर समेत आसपास के जिलों से कुल 5 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। दमकल कर्मी आग को फैलने से रोकने में जुटे हुए हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।




