जांजगीर चांपा

जांजगीर: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने मनाया “अभियंता दिवस”

जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल पत्रोपाधि अभियंता संघ द्वारा 15 सितम्बर को डॉ. सर मोक्षगुण्डम विश्वेस्वरैया जी का जन्मदिवस कार्यक्रम अभियंता दिवस के रूप में जांजगीर -चाम्पा जिले के हॉटल ड्रीम पॉइंट में भव्य तरीके से आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निर्मल कुमार बिजौरा प्रबंध निदेशक छ.रा.वि. उत्पादन कंपनी, विशेष अतिथि श्री आर. के. श्रीवास कार्यपालक निदेशक एच टी पी एस कोरबा पश्चिम, श्री एच. एन. कोसरिया मुख्य अभियंता ए बी वी टी पी एस मड़वा जांजगीर – चाम्पा, श्री बी. डी. बघेल मुख्य अभियंता के टी पी एस कोरबा पूर्व, श्री एस के महाधुले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया डिप्लोमा पावर इंजिनियर्स तथा श्री एस के बंड अध्यक्ष पत्रोपाधि संघ पश्चिम क्षेत्र थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छ. रा. वि. मं पत्रोपाधि अभियंता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शशि भूषण साहू जी ने की.

कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती माता एवं श्री विश्वेस्वरैया जी के फोटो पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुई इसके साथ इंजीनियर श्रीमती राखी तम्बोली ने सरस्वती वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी| कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया. इस मौके पर श्री शशि भूषण साहू द्वारा स्वागत उद्बोधन में पत्रोपाधि संघ की उपलब्धियां बतायी साथ ही कनिष्ठ अभियंताओं के पदोन्नति कोटे में वृद्धि करने तथा कनिष्ठ से सहायक अभियंता के पद पर अभूतपूर्व पदोन्नति करने में विशेष भूमिका निभाने के लिए श्री एन के बिजौरा जी का आभार व्यक्त किया, इसके साथ ही उन्होंने संघ की ओर से प्रबंधन को आश्वस्त किया कि कंपनी को और अधिक कुशलता से चलाने के लिए संघ की ओर से यथासंभव प्रयास किए जाएंगे.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन पश्चात मुख्य अतिथि श्री एन के बिजौरा ने अपने उद्बोधन में पत्रोपाधि अभियंता संघ के द्वारा कम्पनी हित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा आश्वासन दिया कि वर्तमान में मड़वा संयंत्र के पूर्ण क्षमता संचालन में आ रही तकनीकी बाधाओं को जल्द ही दूर करके पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरु किया जायेगा, साथ ही भविष्य में अभियंताओं के हितों की सुरक्षा तथा नये विद्युत् उत्पादन संयंत्रों की स्थापना तथा वर्तमान में संचालित संयंत्रों के बंद नहीं किये जाने के संकेत दिए साथ ही उन्होंने वितरण कम्पनी के अभियंताओं द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान कठिन परिस्थितियों में सतत विद्युत् वितरण को सफलता से संचालित करने पर बधाई दी. कार्यक्रम में श्री विश्वेस्वरैया जी की जीवनी पाठन इंजीनियर नितिन कुमार वर्मा द्वारा किया गया तथा उसी पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी की गयी, कार्यक्रम में लघु नाटिका इंजीनियर लोकेश यादव तथा एन बी एस ठाकुर द्वारा, मधुर बांसुरी वादन इंजीनियर रामप्रसाद कुजूर द्वारा तथा गायन प्रस्तुति इंजीनियर आलोक शर्मा तथा इंजीनियर बृजेश अग्रवाल द्वारा दी गयी.

कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर रीना सिंह धुरंधर, इंजीनियर दीपाली चंद्राकर तथा श्री रविन्द्र साहू द्वारा तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पत्रोपाधि संघ के मड़वा इकाई अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत थवाईत द्वारा किया गया. कार्यक्रम के सफलता आयोजन में इंजीनियर अंकित सोनी क्षेत्रीय अध्यक्ष रायगढ़ क्षेत्र का विशेष योगदान रहा.इस कार्यक्रम में वितरण कम्पनी से अधीक्षण यंत्री तनेजा जी, कार्यपालन यंत्री के. एन. सिंह तथा संघ के कार्यकारिणी से इंजीनियर तनोज मित्र, इंजीनियर तनोज मित्रा, इंजीनियर महेन्द्र साहू, इंजीनियर मनोज पटेल, इंजीनियर योगेश साहू, इंजीनियर ओ पी साहू, इंजीनियर समित हलदर, इंजीनियर एस गणेश, इंजीनियर कविता ठक्कर, इंजीनियर कीर्ति चंद्रा, इंजीनियर ओम प्रकाश, इंजीनियर रमेश कर्ष, इंजीनियर शौर्य ध्रुव, इंजीनियर ऐश्वर्य पाठक तथा अन्य सदस्य अभियंता भी उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply