छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ में जगदलपुर, अंबिकापुर, राजनंदगांव के बाद अब जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कोर्ट कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल पर बुधवार सुबह धमकी भरा ई-मेल आया, जिससे हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और कोर्ट परिसर को तत्काल सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया. 

See also  विधायक ब्यास कश्यप बोले- सरकार धान नहीं खरीद पा रही है तो घोषणा करे फिर देखें क्या कर सकते हैं किसान

डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम की मदद से पूरे परिसर की संघन जांच की जा रही है. सरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा धमकी वाले ई-मेल की जांच की जा रही है. पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच की गई और सुरक्षा व्यवस्था को अस्थायी रूप से और कड़ा कर दिया गया.

See also  जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

पुलिस ने धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश.

बता दें कि बुधवार की सुबह जांजगीर-चांपा से पहले जगदलपुर, अंबिकापुर, राजनंदगांव के जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है. एक दिन के भीतर 4 जिलों के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

See also  21 वर्षीय युवती की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

Related Articles

Leave a Reply