छत्तीसगढ़

ऑफिस जाने की जल्दबाजी में तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, भाई की मौत, देवर-भाभी गंभीर

कांकेर

जिले के कोतवाली क्षेत्र माकड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को अल सुबह करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। कार में सवार में तीनों एक ही परिवार के थे, जो भिलाई हाउसिंग बोर्ड के निवासी थे। पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड भिलाई के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग कार ( सीजी 07-2072) से सुबह जगदलपुर के लिए निकले थे। सुबह 7 बजे माकड़ी ईमलीमोड़ से थोड़ा आगे कार चालक रतन कुमार पिता रामबचन (27) झपकी आने पर कार सड़क किनारे पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। रतन कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा कांकेर में क्लर्क के पद हैं।हादसे में रतन के बगल में बैठे उसके बड़े भाई सूरज कुमार (32) बैंक ऑफ बड़ौदा जगदलपुर में क्लर्क के पद में पदस्थ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे सीट में बैठी सूरज की पत्नी पूनम (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। कार चालक रतन कुमार भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया।बताया जा रहा कि रतन कुमार को कांकेर में छोड़ने के बाद उसका बड़ा भाई सूरज कुमार कार से ही जगदलपुर जाने वाले था। बैंक खुलने के समय में जगदलपुर पहुंचने की हड़बड़ी में कार तेज चल रही थी, जिसके कारण यह हादसा हो गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply