कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में भाजपा को वोट देने पर कांग्रेस समर्थक भड़के, कई घरों में तोड़फोड़ की

कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हिंसा हुई है। एसबीएस कॉलोनी की पोखरी बस्ती में कांग्रेस समर्थक सिद्धार्थ यादव और उनके साथियों ने कथित तौर पर वोट न मिलने के कारण कई घरों में तोड़फोड़ की और मारपीट की।

मानिकपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 की घटना है, आरोप है कि सिद्धार्थ यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से पैसे बांटे थे। जब मतदान में लोगों ने भाजपा को वोट दिया, तो उनके साथी घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। हालांकि कांग्रेस ने इसे पुरानी रंजिश बताया है।

घरों में घुसकर तोड़फोड़

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों ने घरों में तोड़फोड़ की, बाहर खड़ी मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों में आग लगाने का भी प्रयास किया। एक बच्चे को सिर फूटने की बात भी सामने आई है।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि शुरू में उन्हें समझ नहीं आया कि हमला क्यों हो रहा है, बाद में पता चला कि यह नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ा मामला है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।

सिद्धार्थ यादव पर धमकाने का आरोप

भाजपा प्रत्याशी धन्नू कुमारी के पति ने बताया कि जब भी चुनाव होता है सिद्धार्थ यादव कांग्रेस को वोट देने के लिए धमकाते है और उनके साथी जाकर माहौल खराब करते है, किसी दूसरे को वोट देने पर मारने की बात करते है। वोटिंग खत्म होने के बाद से ही झगड़ा शुरू हुआ है।

कांग्रेस बोली – कोई पैसा नहीं बांटा गया

इस मामले में वार्ड नंबर 30 के कांग्रेस प्रत्याशी उमा निराला के पति मनोज निराला ने बताया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश है, इस मामले में उसका कोई लेनदेन नहीं है जो मारपीट हुई है वह आपसी रंजीश है। चुनाव में किसी तरह का पैसा नहीं बांटा गया है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों को दी समझाइश

सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस और 112 की दो टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों को शांति बनाए रखने और विवाद न करने की समझाइश दी है।

हिरासत में सिद्धार्थ यादव

कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं कांग्रेस समर्थक सिद्धार्थ यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply