छत्तीसगढ़

विधायक बृहस्पत सिंह पहुचें दिल्ली… कहा, ढाई-ढाई साल के जैसी को बात ही नहीं

दिल्ली

 एक दर्जन से अधिक विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री जैसी कोई बात ही नहीं है। क्या राहुल गांधी ने कभी कहा कि ढाई-ढाई साल जैसी कोई बात, क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ढाई-ढाई साल जैसी कोई बात है या फिर टीएस सिंहदेव ने कहा हो ढाई-ढाई साल जैसी कोई बात है। यह सब भाजपा की चाल है। मध्यप्रदेश में जिस तरह से ग्वालियर वाले महाराज को अपने भरोसे में लेकर कांग्रेस की सरकार गिराई है। वैसे ही छत्तीसगढ़ में सरगुजा वाले महाराज को भरोसे में लेकर सरकार गिराना चाहते हैं। लेकिन टीएस सिंहदेव समझदार है।

आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे एक दर्जन से अधिक विधायकों की मुलाकात कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से होगी। वहीं चर्चा इस बात की भी है कि ये विधायक शिमला भी जा सकते हैं। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का सवाल उठाते हुए बयान आया है। उन्होंने कहा है, कांग्रेस पार्टी खुला मंच है। यदि विधायकों को मिलने का समय मिलता है, तो उनकी मुलाकात होगी। वहीं विधायक ब्रहस्पत सिंह का कहना है, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के जरिए राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply