जांजगीर चांपा
चांपा: गुप्ता परिवार ने विस अध्यक्ष को किए पारंपरिक गहने भेंट

चांपा
स्थानीय समलेश्वरी मंदिर चौक निवासी कांग्रेस नेता एवं ज्वेलर्स संचालक दीपक गुप्ता द्वारा पिछले दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत तथा उनकी धर्मपत्नी व कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से स्पीकर हाउस रायपुर में भेंट कर उन्हें छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गहनों का पूरा सेट भेंट किया ।इस दौरान डॉ महंत एवं श्रीमती ज्योत्सना महंत ने गहनों के सेट का बारीकी से अवलोकन कर इस बारे में गुप्ता परिवार के सदस्यों से जानकारी ली ।महंत दंपत्ति ने गुप्ता परिवार द्वारा उन्हें भेंट किए गए छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गहनों की प्रशंसा करते हुए इसके लिए आभार ज्ञापित किया। इस दौरान गुप्ता परिवार के संदीप गुप्ता के अलावा नगर के अनेक कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।