देश

अब घर बैठे मिलेगी सस्ती दवाएं, जन औषधि केंद्र की ऑनलाइन सेवा शुरू

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र ने अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए ‘एपीआई जेनेरिक फार्मेसी’ नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट के जरिए लोग ऑनलाइन सस्ती दवाओं के ऑर्डर कर सकते हैं, जो उन्हें तत्काल घर बैठे मुहैया करा दी जाएगी। दिल्ली के सुभाष नगर स्थित सेंटर के पार्टनर शैलेंद्र अरोड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अपने उत्पादों को सभी लोगों तक आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि कई बार उपभोक्ताओं को जन औषधि केंद्र उत्पादों को खरीदने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था और वे उत्पाद प्राप्त नहीं कर पाते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए अब हम जन औषधि केंद्र की दवाओं की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है। शैलेंद्र अरोड़ा ने कहा कि हमारे जन औषधि उत्पादों की पूरी श्रृंखला अब ऑनलाइन उपलब्ध है। हम उच्च गुणवत्ता वाली कम लागत वाली जेनेरिक दवाएं और सौंदर्य प्रसाधन/सर्जिकल आइटम ऑनलाइन भी उपलब्ध करा रहे हैं। अरोड़ा ने कहा कि इस पहल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अभी तक हमें से 700 से ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर मिल चुके हैं। शैलेंद्र अरोड़ा ने दावा किया है कि ऑर्डर मिलते ही दो से चार दिनों के भीतर दवाओं की आपूर्ति की जाती है और लगातार तीन वर्षों से इस केंद्र को बिक्री और सेवा के लिए सरकार से पुरस्कार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र की शुरुआत 2015 में हुई थी और आज इसका सालाना कारोबार 1.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

Related Articles

Leave a Reply