देश

‘मैं किसी और से प्यार करती हूं, नशे में की थी शादी’, पत्नी की बात सुनते ही पति ने लिया ये बड़ा फैसला

ग्वालियर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की ने शादी के बाद अपने पति को बताया कि वह किसी और से प्यार करती है. उसका दूसरे युवक के साथ लव-अफेयर चल रहा है. नई-नवेली दुल्हन की बात सुनकर पति ने उससे पूछा कि जब वह किसी और से प्यार करती है तो उससे शादी क्यों की. इस पर दुल्हन कहा कि वह नशे में खी. नशे की हालत में उसने शादी की थी. इस पर पति ने पत्नी की खुशी के लिए फैमली कोर्ट में तलाक का आवेदन दे दिया. फैमली कोर्ट ने युवक के आवेदन को स्वीकार कर लिया. बताया जा रहा है कि जब उसने कोर्ट को आवेदन दिया था उस समय कोरोना महामारी की वजह से कोर्ट बंद थे. इसीलिए आवेदन स्वीकार (Talaq Application) होने में सामय लग गया. बताया जा रहा है कि शादी के चौथे दिन ही लड़की अपने मायके लौट गई. युवक नो कोर्ट को बताया कि उतकी पत्नी का किसी और के साथ लव-अफेयर चल रहा है. वह शादी से पहले 6 महीने तक लिवइन रिलेशन में भी रही थी. काफी सोच विचार के बाद उसने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला लिया है. जब पति को पता चला कि पत्नी किसी और से प्यार करती है तो उसने पूछा कि उसने शादी के लिए मना क्यों नहीं किया. उसके परिवार ने इतने धूमधाम से शादी क्यों कराई. इस पर पत्नी रोने लगी. उसने कहा कि शादी के समय वह नशे में थी. दोनों ने इस मुद्दे पर काफी बात की. पत्नी ने कहा कि वह इस शादी को नहीं मानती. वह किसी और से प्यार करती है. जिसके बाद उसने पत्नी की खुशी के लिए उसे तलाक देने का फैसला किया. युवक ने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दे दिया था. कोरोना की वजह से आवेदन स्वीकार होने में समय लग गया. लेकिन अब उसका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है. युवक ने फैमली कोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी लखनऊ में अपने बॉयफ्रेंड के साथ काम करती थी. वह 6 महीने से लिवइन रिलेशन में रह रही थी. इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. कोर्ट ने इस मामले पर विचार कर युवक के आवेदन को स्वीकार कर लिया. शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन अपने मायके लौट गई.

Related Articles

Leave a Reply