चरस बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस पकड़ा
रायपुर
राजधानी रायपुर के ग्रास मेमोरियल मैदान के पास मादक पदार्थ चरस बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करता युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक आरोपित हरीश रावत को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 145.500 एम.जी जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये आंकी गई है, उसे पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के मुताबिक आरोपित द्वारा चरस को पोड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) लाने की जानकारी दी। इसके अलावा पुलिस ने आरोपित से पांच हजार रुपये नकद और एक बाइक जब्त की है।आरोपित हरीश रावत (30) निवासी शिक्षक नगर बड़े उरला अभनपुर रायपुर के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 250/21 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्रास मेमोरियल मैदान के पास दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति कुछ मादक पदार्थ रखा है, जिसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली मोहसीन खान को आरोपित को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए कहा गया। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति से बातचीत का प्रयास करने पर वह भागने लगा, जिसे टीम के सदस्यों द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरीश रावत निवासी अभनपुर रायपुर का होना बताया। गिरफ्तार आरोपित से इस काले कारोबार में जुड़े अन्य कारोबारियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इस काले कारोबार से जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे उन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।