अब बिना आधार IRCTC से बुक नहीं होगी तत्काल टिकट; रेलवे का नया नियम जानिए यहां

रेल यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है. अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी होगा, तत्काल टिकट बुक करते समय आधार से OTP वेरिफिकेशन करना होगा. रेल मंत्रालय की ओर से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन टिकट के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 1 जुलाई से शुरू होगी. वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी.

IRCTC Tatkal Booking Rule: तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम जारी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
रेलवे ने क्या कहा?
रेल अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल टिकट योजना में पारदर्शिता, निष्पक्षता और आम यात्रियों को अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से तत्काल बुकिंग प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं. ये संशोधन 01 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे और चरणबद्ध रूप से लागू किए जाएंगे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि तत्काल योजना के अंतर्गत बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए ये निर्णय लिए गए हैं:
- ऑनलाइन तत्काल बुकिंग हेतु आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य : 01 जुलाई 2025 से तत्काल योजना के अंतर्गत टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को उपलब्ध होंगे जो आईआरसीटीसी की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा लॉगिन करेंगे. इसके अतिरिक्त, 15 जुलाई 2025 से सभी यात्रियों के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा.
- पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों के लिए ओटीपी सत्यापन आवश्यक : तत्काल टिकट अब रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटर या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी तभी बुक किए जा सकेंगे जब यात्री द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए सिस्टम जनरेटेड ओटीपी का सत्यापन किया जाएगा. यह नियम भी 15 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा.
- अधिकृत एजेंटों पर बुकिंग के पहले तीस मिनट में प्रतिबंध : रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट अब तत्काल टिकट बुकिंग के पहले तीस मिनट (वातानुकूलित क्लास के लिए 10:00 से 10:30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित क्लास के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक) टिकट नहीं बुक कर सकेंगे. इस कदम का उद्देश्य आम यात्रियों को पहले अवसर प्रदान करना है ताकि दलाल प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके.
डीआरएम भोपाल ने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे समय रहते इन संशोधित नियमों की जानकारी प्राप्त कर लें और यात्रा योजना बनाते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. यह पहल तत्काल टिकट प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जनहितैषी बनाएगी.
क्यों लिया ये निर्णय?
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आईआरसीटीसी ने चेतावनी दी है कि जिन खातों का आधार से सत्यापन नहीं हुआ है, उन्हें बंद किया जा सकता है. हर दिन करीब 2.25 लाख यात्री ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 13 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 1.2 करोड़ खाते ही आधार से वेरिफाइड हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि “भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण शुरू करेगा. इससे जरूरत के समय असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.”
IRCTC से कैसे करें तत्काल टिकट बुक?
- IRCTC की वेबसाइट या एप पर जाएं.
- उसके बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
- ट्रैवल डिटेल्स भरें
- स्टेशन का नाम (कहां से कहां जाना है उसकी डीटेल भरें), यात्रा की तारीख चुनें. वहीं टिकट कोटा में “Tatkal” का विकल्प चुनें और “सर्च” बटन पर क्लिक करें.
- अब ट्रेन का चयन करें
- आपके द्वारा चुने गए स्टेशन पर उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी.
- जिस ट्रेन में सीट उपलब्ध हो और जो आपकी जरूरत के अनुसार हो, उसे चुनें.
- अपनी डिटेल्स भरें
- यात्री का नाम, उम्र, जेंडर आदि जानकारी भरें. आधार नंबर दर्ज करना ज़रूरी है, अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक है, तो बुकिंग की प्राथमिकता मिलती है.
- सीट और कोच सेलेक्ट करें
- उपलब्ध बर्थ/कोच में से चयन करें (यदि विकल्प हो). इसके कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर डालें. सही-सही कैप्चा भरें. मोबाइल नंबर भरें.
- पेमेंट करें
डेबिट या क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या अन्य उपलब्ध ऑप्शन से पेमेंट करें. टिकट कन्फर्मेशन पाएं पेमेंट सफल होते ही टिकट बुक हो जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ईमेल या SMS के जरिए भी टिकट की जानकारी मिल जाएगी.