छत्तीसगढ़

रायगढ़ में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या:आरोपी ने कुल्हाड़ी से गले पर किया वार

रायगढ़। जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। आरोपी ने कुल्हाड़ी से बुजुर्ग के गले पर वार कर दिया। इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम बिजारी का रहने वाला मस्तराम साहू (75) के आंख में कुछ समस्या थी। उसे आंख का ऑपरेशन कराना था। शनिवार की सुबह वह गांव में रहने वाला रामचरण चौहान के घर डाॅक्टर के बारे में जानकारी लेने गया था। तभी रामचरण का छोटा भाई शिवचरण वहां पहुंचा।

इससे मस्तराम और शिवचरण के बीच पुरानी किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। पुरानी रंजिश को लेकर शिवचरण ने कुल्हाड़ी से मस्तराम के गले पर वार कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी शिवरचरण मौके से फरार हो गया।

इसके बाद मामले की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी गई। जहां घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिवचरण की तालाश करते हुए उसे गांव से हिरासत में लिया गया।

आरोपी ने पूछताछ में पुरानी रंजिश में हत्या करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की विवेचना की जा रही है।

See also  लाखों की एमपी निर्मित अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, कार से कर रहे थे तस्करी

Related Articles

Leave a Reply