बिलासपुर
बीच चौराहे पर दो गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी, एक की मौत, दो अन्य घायल
बिलासपुर
शहर के महाराणा प्रताप चौक में दो गुटों के विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि मौके पर चाकूबाजी तक हो गई। इतना ही नहीं, दोनों गुट आपस में यूं भिंड़े की एक गुट के तीन लोगों पर दूसरे गुट के युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि चाकू के हमले से तबरेज खान नामक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य युवक घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।