देश

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़….4 कॉलगर्ल सहित पांच गिरफ्तार

उत्तराखंड

उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 कॉलगर्ल सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किय़ा है। सेक्स रैकेट की मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के जसपुर मार्ग स्थित गोविंद नगर कॉलोनी सरवरखेड़ा में देह व्यापार की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने रेड मारी और मौके से 4 कॉलगर्ल सहित कुल पांच लोगों को ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
गिरफ्तार पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोड़े ने बताया कि गत दिवस एक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ महिलाएं एवं पुरुष वहां मौजूद हैं। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रंजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी गढ़ी इंद्रजीत चौकी प्रतापपुर काशीपुर के अलावा आरोपी महिलाओं जेबा, निशा पांडे, शबाना तथा मुन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस्मफरोशी का धंधा चलाने में मकान स्वामी दानिश पुत्र तैमूर हुसैन भी शामिल है, वहीं मुख्य आरोपी अफरोज जहां और उसका बेटा दानिश फरार है।

Related Articles

Leave a Reply