छत्तीसगढ़

युवक पर चाकू से वार….बचाने आए दोस्त को भी मारा…..बाप-बेटे समेत 3 गिरफ्तार

बलौदाबाजार

पुरानी रंजिश में डबल मर्डर हो गया। युवक पर चाकू से वार किया। इस दौरान बीच बचाव करने आए उसके दोस्त को भी मार दिया। इसके बाद दोनों को घायल हालत में ही सड़क किनारे नाले में फेंक दिया। दोनों किसी तरह अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र में दिवाली की देर रात का है।

पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली कि मारपीट में घायल दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इमाम बाड़ा, वार्ड 14 निवासी घायल हरीश उर्फ रितिक खरसेन पुत्र भीखू राम खरसेन और प्रीतम उर्फ करण विश्वकर्मा की मौत हो चुकी है। इस मामले में रितिक के छोटे भाई जीवन खरसेन ने मोहल्ले के ही तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने इसके बाद आरोपी धरम डांडे, उसके पिता भरत डांडे और चाचा अवश्वनी डांडे को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में धरम ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 9.30 बजे शिव मंदिर के पास बैठ कर मोबाइल में गाना सुन रहा था। इसी दौरान हरीश हाथ में डंडा लेकर आया और कहा कि पिछले साल मेरे मामा हिरू डांडे को मारे थे। इतना कह कर सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस पर धरम दौड़ता हुआ अपने घर पहुंचा और पिता व चाचा को जानकारी दी।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply