छत्तीसगढ़
नक्सलियों को लगा सदमा, जंगल में छुपाया हुआ असलहे का भंडार पुलिस ने किया बरामद

राजनांदगांव
जिला पुलिस बल आइटीबीपी डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त कार्यवाही में आज पुलिस को बोरतलाव थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ानछापर के जंगल में नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाया हुआ डम्प पुलिस ने बरामद किया। इस बड़े नक्सल डम्प में 12 बोर 1 नग और 315 बोर बंदूक 3 नग सहित दैनिक उपयोग की काफी सामग्री बरामद हुई।