छत्तीसगढ़

यहां वारदात से पहले पहुंची पुलिस, लूट जाता व्यापारी अगर वक्त पर नहीं पहुंचती पुलिस, 7 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई

दुर्ग जिले के भिलाई खुर्सीपार इलाके में पुलिस ने डकैती की वारदात से पहले ही आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने डकैती की प्लानिंग कर रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मौके से 2 पिस्टल और चार मैगजीन जब्त की है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुपेला के व्यापारी के घर डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन वरदात से पहले पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी झारखण्ड, बिहार से डकैती को अंजाम देने के लिए हथियार लाए थे। उन्हें आरोपी अमित जोश वाट्सएप के जरिए करता हथियारों की सप्लाई करता था।

Related Articles

Leave a Reply