देश

मुंबई एयरपोर्ट की कमान अब अडानी ग्रुप के हाथ में….

मुंबई
अडानी ग्रुप ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टेकओवर पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने ट्वीट कर दी है. अडानी ग्रुप बीते कुछ सालों से एविएशन सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है और मुंबई एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का टेकओवर इस दिशा में बड़ा कदम है. गौतम अडानी ने ट्वीट किया, विश्व स्तर के मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का टेकओवर करके हमें खुशी है. मुंबई को गौरवान्वित महसूस कराना हमारा वादा है. अडानी समूह बिजनेस, लक्जरी और मनोरंजन के लिए भविष्य का एयरपोर्ट इकोसिस्टम खड़ा करेगा. हम हजारों स्थानीय लोगों को नया रोजगार देंगे.
आपकों बता दें कि देश के प्रमुख एयरपोर्ट का मैनेजमेंट प्राइवेट हाथों में देने के लिए केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019 में बिडिंग मंगवाई थी. इसमें अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के हवाईअड्डों के मैनेजमेंट का ठेका अडानी समूह को ही मिला था. अडानी ग्रुप के पास इन एयरपोर्ट को ऑपरेट करने का 50 साल का ठेका है. एयरपोर्ट मैंनेजमेंट सेक्टर में जीएमआर जैसे बड़े प्लेयर को ध्वस्त कर अडानी ग्रुप ने यह ठेका हासिल किया था.

Related Articles

Leave a Reply