रायपुर

मालवाहक में छिपाकर ले जा रहा था 9 किलो गांजा, सूचना पर पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में चालान किया

रायपुर

रायपुर की गंज थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मालवाहक में छिपाकर नौ किलो गांजा के साथ चालक अब्दुल ऐहेतेशाम को पकड़ा। वाहन की जांच में छिपाकर रखा गया नौ किलो गांजा, बरामद किया और मालवाहक को कब्जे में लेकर आरोपित का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने रायपुर के संतोषी नगर थाना टिकरापारा का निवासी बताया। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर में मादक पदार्थों की बिक्री, चाकूबाजी और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले के सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी है। एसपी की सख्ती के बाद सक्रिय हुई राजधानी की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें साइबर सेल भी सक्रिय हो गया है। मादक पदार्थ खासतौर पर गांजा की अवैध बिक्री पर रोक लगाना पुलिस के चुनौती का काम हो गया है। बेचने वाले स्थान बदलकर लोगों को बेचते हैं जिससे उनको पकड़ना कठिन हो जाता है। पकड़े गए आरोपित अब्दुल एहतेशाम द्वारा बिलासपुर से रायपुर गांजा लेकर आने की सूचना साइबर सेल को मिली थी। साइबर सेल की सूचना पर सक्रिय गंज थाने की पुलिस ने फाफाडीह ओवरब्रिज के पास खड़ी थी। जैसे जानकारी वाले नंबर के मालवाहक के आने को पुलिस ने देखा, उसे रोक लिया। चालक से पूछताछ में वह हड़बड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने उसके वाहन की जांच की तो सामान के साथ छिपाकर रखा गांजा मिला। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपित ने बताया कि बिलासपुर से लाकर रायपुर में फुटकर बेचने वालों को अधिक पैसे में देना था। उसकी जानकारी पर पुलिस अन्य गांजा बेचने वालों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply