जमीन विवाद बना जान का जंजाल, 50-55 गुंडों के साथ दबंगों ने गरीब परिवार पर किया जानलेवा हमला, थाने में नहीं लिखी गई रिपोर्ट!

जांजगीर-चांपा। जमीन विवाद बना जी का जंजाल,, बरसों पुराने क़ाबिज़ जमीन पर गांव के कुछ दबंग कर रहे हैं कब्जा, मना करने पर 50-55 गुंडो के साथ गांव के दबंगों ने एक गरीब परिवार के ऊपर किया जानलेवा हमला हमले में गंभीर रूप से घायल गरीब परिवार, फिर भी थाने में नहीं हुई उन दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज, न्याय की आस में भटके गरीब परिवार।
दरअसल पुरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव बसंतपुर की घटना है। जहां जमीन विवाद को लेकर गांव के कुछ दबंगों ने 50-55 गुंडों के साथ एक गरीब परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, हमले में पीड़िता परिवार को काफी गहरी चोटे है आई है, समय रहते अगर पीड़ित पक्ष वहां से भाग कर अपनी बचाव नहीं करता तो शायद आज जान भी जा सकती थी।
इतना कुछ होने के बाद भी बिर्रा थाने में पीड़िता संतराम का शिकायत भी नहीं लिखा गया है, जिसके चलते पीड़ित संतराम और उसका परिवार न्याय की आस में एस.पी. कार्यालय के चक्कर काट रहा है।

जहां पीड़िता संतराम ने बताया कि ग्राम बसंतपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 282, रकबा 3.20 एकड़ जमीन को आज से लगभग 41 साल पहले सन् 1984 में गजेन्द्र सिंह पिता प्रताप से खरीद कर क़ाबिज़ किया था और अपना व अपने परिवार का जीवन यापन उसी जमीन पर खेती बाड़ी कर रहा था।
काफी समय बीत जाने के बाद राहुल सिंह बाबूलाल जसवाल और भाऊ सतनामी द्वारा बरसो पुराने मेरे काबिज ज़मीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जब मेरे द्वारा मना किया गया तो मुझे व मेरे परिवार को परेशान करने की नीयत से तहसील कार्यालय में झूठी शिकायत किया गया था,
जिसका प्रकरण अभी माननीय सिविल न्यायालय में चल रहा है, इसके बावजूद भी राहुल सिंह गौड़, बाबूलाल जसवाल और भाऊ सतनामी द्वारा दिनांक 30-06-2025 दिन बुधवार को 50-55 गुंडे बुलाकर जबरजस्ती खेतों पर ट्रैक्टर चला कर कब्जा करने का प्रयास किया गया जब इसका विरोध पीड़ित पक्ष संतराम और उसके परिवार ने किया तो 50-55 गुंडो के साथ राहुल सिंह , बाबूलाल जसवाल और भाऊ सतनामी ने पीड़ित और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया समय रहते अगर पीड़ित पक्ष वहां से जान बचाकर ना भागता तो आज उन लोगों की जान चली जाती।
इतना कुछ होने के बावजूद भी जब पीड़िता संतराम और उसका परिवार बिर्रा थाने में उन दबंगो के खिलाफ शिकायत लिखवाने जाता है तो जमीन विवाद मामला है कहकर थाने से पीड़िता को भगा दिया जाता है। अब इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा है मगर अब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया।
अब देखना यह होगा की खबर चलने के बाद क्या पीड़ित पक्ष संतराम को उचित न्याय मिल पाता है या फिर जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी इन दबंगों के ऊपर मेहरबान रहेगी यह देखने वाली बात है।