Uncategorized

छत्तीसगढ़ में तेंदुए की मिली लाश, शिकार की आशंका, जाँच में जुटा वन विभाग

कांकेर

जिले में गुरुवार को तेंदुए का शव मिला है। बताया जा रहा है कि, तेंदूए के मुंह से खून भी निकल रहा था। वहीं वन विभाग की टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। तेंदुए की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिले के कोरर वन परिक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर कुछ युवक इलाके से गुजर रहे थे। जब वे तरंदुल घाट पहुंचे तो देखा पुल के नीचे एक तेंदुआ मरा हुआ पड़ा है। जिसके बाद युवकों ने इसकी जानकारी फौरन वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए के शव को कोरर लेकर गए। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, तेंदुआ की मौत कैसे हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं है। कांकेर जिले के कोरर वन परिक्षेत्र में काफी संख्या में तेंदुए हैं। आए दिन वे बस्ती के नजदीक भी पहुंचते हैं। इलाके में तेंदुआ का आतंक भी देखने को मिलता है। कई ग्रामीणों और मवेशियों का भी तेंदुआ शिकार कर चुका है। इलाके के ग्रामीणों में तेंदुआ को लेकर हमेशा दहशत का माहौल देखने को मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply