Advertisement
Uncategorizedजांजगीर चांपा

कर्मचारी भवन में राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चांपा की बैठक संपन्न

जांजगीर चांपा

आज राजस्व पटवारी संघ की बैठक कर्मचारी भवन नहरिया बाबा रोड जांजगीर में सम्पन्न हुवा। बैठक में आगामी 24.04.2023 को रायपुर में होने वाले एक दिवसीय चेतावनी आंदोलन धरना प्रदर्शन और रैली में शामिल होने की रूपरेखा बनी। राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया की राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा शासन प्रशासन को विभिन्न मांगो के संबंध में समय समय पर अवगत कराते हुए निवेदन किया गया था, किंतु आज पर्यंत तक किसी भी मांग पर उचित निराकरण नही किया गया, जिससे राज्य के समस्त पटवारी साथीगण हतोत्साहित और निराश है, जिससे प्रांतीय आह्वान पर एक दिवसीय चेतावनी आंदोलन धरना प्रदर्शन और रैली दिनाँक 24/04/23 को तुता रायपुर में करने का निर्णय लिया गया है, जिसमे जिले के सभी पटवारीयो ने शामिल होने की सहमति दी हैl जिला स्तर पर पटवारीयो को आ रही समस्या, सदस्यता शुल्क, नक्शा बटांकन के लिए प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दबाव के बारे में भी चर्चा किया गया एवम प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में जिला सचिव संदीप राठौर, कोषाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, जिला उपाध्यक्ष द्वय पंचराम वस्त्रकार, शिव शर्मा, संगठन मंत्री गजानंद साहू, तहसील अध्यक्ष पामगढ़ रंजित जांगड़े ,जांजगीर अजय देवांगन, नवागढ़ चंद्र कुमार कोशले, चांपा रोशन बिंझवार, चंचला चंद्रा, टिकेंद्र दीवान, शैलेंद्र राठौर, सुरेश पांडा, लक्ष्मी तिवारी, प्रदीप देवांगन, चंद्रशेखर कश्यप, नरेंद्र टंडन, रामदत्त भारद्वाज, नीलकंठ पटेल, पतिराम श्रीवास, संतोष मानिकपुरी, ओम राठौर, सुदेश शांडिल्य, विकास लहमोर, प्रकाश राठौर, फनिस तिवारी, राहुल प्रताप सिंह,अनिल शर्मा, डालेंद्र राठौर, अंबुज शर्मा, देवर्षि कैवर्त, हरिशंकर कश्यप, दिलेश्वर कश्यप, भारतभूषण शर्मा आदि पटवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply