रायपुर
जेल में ही रहेगा कालीचरण, बेल का आवेदन कर दिया गया खारिज
भड़काऊ भाषण और गांधी को गाली मामले में 13 जनवरी तक रिमांड

रायपुर
सोमवार को कालीचरण की बेल का आवेदन रायपुर की जिला अदालत में पेश किया गया। करीबी एक से डेढ़ घंटे तक वकीलों की दलील सुनने के बाद जज ने इस आवेदन को खारिज कर दिया है। फिलहाल कालीचरण रायपुर की जेल में ही रहेंगे। उन्हें 13 जनवरी तक की न्यायिक रिमांड पर रखा गया है। कालीचरण को रायपुर की पुलिस ने पिछले गुरुवार को छतरपुर से एक लॉज से पकड़ा था।