जांजगीर चांपा

जांजगीर: कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए नियोनेटल वार्ड शुरू

जांजगीर-चांपा

एक माह से कम उम्र के कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर में 50 बिस्तर का नियोनेटल वार्ड प्रारंभ हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. आर. बंजारे द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार वर्तमान में कोविड की तीसरी लहर से बच्चे, युवा एवं वृद्धावस्था सभी उम्र के व्यक्ति कोविड संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं। जांजगीर स्थित जिला चिकित्सालय में नियोनेटल वार्ड 50 बिस्तर का बनाया गया है। जिसमें 1 माह से कम उम्र के कोविड पीड़ित बच्चों के उपाचर की सुविधा होगी। सी एम एच ओ डा बंजारे ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों के कोविड संक्रमित होने की स्थिति में जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिश पटेल के मोबाइल नंबर -73892-57008 पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply