होली मिलन समारोह में जम कर थिरके केबिनेट मंत्री और विधायक
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पामगढ़ विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह संपन्न
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पामगढ़ विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह संपन्न
पामगढ़
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के बेनरतले पामगढ़ में विधान सभा स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन गत 28 मार्च को सामुदायिक भवन में किया गया। पामगढ़ में इस तरह का पहला आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के विधायक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत के रूप में इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिलन समारोह में शाकम्भरी योजना आयोग के अध्यक्ष रामकुमार पटेल (केबिनेट मंत्री) ने फाग गीतों के साथ पत्रकारों के साथ जमकर थिरके और पत्रकारों के साथ-साथ अंचल वासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इसी तरह होली मिलन समारोह में राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष, पुनीता प्रजापति सदस्य आयोग मंडल, मंजू लता टंडन सांसद , अम्बेश जांगड़े पूर्व विधायक, हिरदे अनन्त, मनोज खरे, घासीराम, अजय दिव्य, देव खोटले, सोनू गांधी, मनोज तिवारी, संजय राठौर, आशीष तिवारी, श्रवणनाम देव, धीरेन्द्र योगी, तुलसी नायक, धनवीर जाहिरे, आशीष कश्यप, बद्री आदित्य, विश्वनाथ प्रताप, सरोज सारथी, मुरली नायर, सुरेन्द्र सोनी बलोदा, मोनू गोयल इंद्रजीत साहू, मनोज यादव, दिनेश यादव, प्रकाश यादव, सनी यादव, मोहर सिंह, हरप्रीत सिंह, आशा लहरें, राज कपूर, संजय पटेल, हितेश साहू, धनजीत सिंह, विनेश, मनहर, इंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष मनोज थवाईत, उदय हरबंश सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला महासचिव देवेन्द्र यादव ने किया।