छत्तीसगढ़

घर में घुसकर शादीशुदा युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर

जिले में शादीशुदा युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता उस वक्त घर में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी उसके घर पहुंचा और उसके साथ रेप किया है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। इस मामले में 23 साल की शादीशुदा युवती ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया कि वह 3 जून को दोपहर के वक्त घर पर सो रही थी। घर के बाकी लोग बाहर गए हुए थे। उसी दौरान डूमरटोली निवासी दीपक यादव(21) पहुंचा और जबरदस्ती करने लग गया। इसके बाद उसने युवती से दुष्कर्म किया था। वारदात को अंजाम देकर वह भाग निकला था। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने युवक को रोकने का काफी प्रयास किया था। मगर वह नहीं माना। गलौज-गलौज करने लगा था। इसके बाद युवती ने पूरी बात अपने पति को बताई थी। फिर पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

See also  जेल में कांग्रेस नेता की मौत पर बवाल: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, आदिवासी समाज ने बुलाई बड़ी बैठक

Related Articles

Leave a Reply