बिलासपुर
ट्रैन के गेट में बैठा था युवक, नींद आने के कारण नीचे गिरकर हुआ घायल, अस्पताल में इलाज़ जारी…
बिलासपुर
जिले के कोटा थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से एक युवक गिरकर जख्मी हो गया। युवक ट्रैन के गेट पर बैठा था। और अचानक नींद लगने से नीचे जा गिरा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी अनुसार युवक रायपुर का रहने वाला है। और पत्नी से लड़ाई के बाद वह शहडोल जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। युवक ने बताया कि वह ट्रैन के गेट में बैठा था। इसी दौरान उसे अचानक नींद आ गई थी। जिससे वह ट्रैन से नीचे गिरकर घायल हो गया।
युवक की पहचान रोशन सिंह राजपूत (40वर्ष) निवासी रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।