बिलासपुर

सड़क किनारे झाड़ियों में मिली युवक की लाश,युवक के शरीर में चोट के निशान, हत्या की आशंका

बिलासपुर

सकरी क्षेत्र के सैदा-घुरू रोड में 38 वर्षीय युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर में चोट के निशान हैं। इसके अलावा शव पानी में भी डूबा हुआ था। उसके पास मिले आधार कार्ड से मरने वाले की पहचान की गई। इसके बाद घटना की सूचना स्वजन को दी गई है। स्वजन से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह में रहने वाले सैयद कमाल रोजी मजदूरी करते थे। रविवार की सुबह वे काम पर निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। सोमवार की सुबह लोगों ने सकरी क्षेत्र के सैदा-घुरू रोड में युवक की लाश देखी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने युवक को पहचानने से इंकार कर दिया। मृतक के कपड़े की तलाशी में आधार कार्ड मिला। इसके आधार पर उनकी पहचान सैयद कमाल के रूप में की गई। पहचान के बाद इसकी जानकारी मृतक के स्वजन को दी गई। इस पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। शव पानी में डूबा हुआ था। इसके अलावा चोट के भी निशान है। इससे पुलिस हत्या की आशंका व्यक्त कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Leave a Reply