छत्तीसगढ़

डबल मर्डर से रायकेरा में सनसनी: वृद्धा और दामाद की हत्या, बेटी गंभीर हालत में मिली, मुआवजे की रकम के लिए हत्या की आशंका

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के रायकेरा गाँव में घर में सो रही एक 80 वर्षीय महिला और उसके दामाद की हत्या कर दी गई। वहीं घर में ही मौजूद सुकमेत की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, देर रात आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। घायल महिला ने किसी तरह बाहर निकल कर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची हुई है मामले की जांच की जा रही है।

See also  सूरजपुर में बड़ा हादसा: कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर दबे, तीन की मौत

मुआवजे की लालच में हत्या की आशंका
मृतक महिला का नाम सुकमेत सिदार है और उसकी उम्र तकरीबन 80 वर्ष थी जबकि दामाद लक्ष्मण सिदार लगभग 60 साल का था। बताया जा रहा है कि, महिला को कुछ दिन पहले जमीन का मुआवजा मिला था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है की संपत्ति विवाद के चलते महिला की हत्या हुई होगी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  संदिग्ध हालत में मंत्री सहित दो लोगो की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles

Leave a Reply