मौत मांगने वाले भाजपा नेता के घर पहुंचे मंत्री और MLA: एम्बुलेंस से भेजा गया रायपुर, स्वास्थ्य मंत्री की निगरानी में होगा ईलाज

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की थी। जिसके बाद महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी पहुंचे। भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव के घर अच्छे उपचार के लिए एंबुलेंस से रायपुर रेफर किया गया। रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के देखरेख में एक अच्छे हॉस्पिटल में इनका इलाज कराया जाएगा। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सूरजपुर जिले के कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के मोबाइल से विशंभर यादव और उनकी पत्नी से बात की और उन्हें उचित इलाज का आश्वासन देते हुए रायपुर आने की बात कही थी।
आपको बता दें कि दो वर्ष पूर्व रायपुर में पीएम की सभा में शामिल होने जाते वक्त भाजपा मंडल महामंत्री अपने कार्यकर्ताओं को लेकर प्रधानमंत्री की आमसभा में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान बस बेमेतरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें गंभीर रूप से घायल भाजपा के तत्कालीन मंडल महामंत्री विशंभर यादव स्थायी विकलांगता का शिकार हो गए। इसके साथ ही वे आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ भाजपा संगठन की उपेक्षा से व्यथित होकर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांग रहे हैं।




