जांजगीर चांपा

हाइवा ने युवक को रौंदा

अकलतरा

अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी भाटा में निर्माणाधीन राइस मिल के लिए कोटगढ से अवैध मुरुम खनन कर लाये जा रहे ट्रेलर से दबकर युवक की मौत हो गई । हाइवा पामगढ़ के कुटराबोर की बतायी जा रही है । अकलतरा नगर के व्यवसायी अनुप केडिया का निर्माणाधीन राइस मिल के लिए कोटगढ से मुरुम लाया जा रहा है । यह राइस मिल पोड़ी भाटा अकलतरा में बन रहा है जिसके लिए मुरुम लाने का ठेका पामगढ़ के ठेकेदार को मिला है । परिजनों ने बताया कि अकलतरा पौड़ी भाटा में आमने-सामने दो राइस मिल का निर्माण हो रहा है उनमें से एक नगर के व्यवसायी अनुप केडिया का बताया जा रहा है इसमे पोड़ी दलहा निवासी विकास भारद्वाज पिता अशोक भारद्वाज उम्र लगभग 24 साल काम कर रहा था । बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन राइस मिल में 30 से 40 मजदूर काम कर रहे हैं और कल रात इन मजदूरों के बीच खाना पीना हुआ था जिसमें शराब भी पी गई थी खाने-पीने के पश्चात सभी मजदूर सो गए और विकास भारद्वाज भी बाहर में खाट लगा कर सो गया रात में ट्रेलर ड्राइवर के द्वारा मुरूम का परिवहन किया जा रहा था जिसके द्वारा विकास भारद्वाज को गाड़ी से रौद दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई । परिजनों का कहना है कि रात में खाने-पीने के दौरान इनके बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई थी और उसी बात को लेकर हाइवा ड्राइवर विकास भारद्वाज खुन्नस रख रहा था और नशे की हालत में खुन्नस निकालने मारने की नीयत से हाइवा विकास पर चढ़ा दिया है जिससे उसकी मौत हो गई । हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि विकास भारद्वाज सोया हुआ था और ट्रेलर ड्राइवर नशे में होने की वजह से विकास भारद्वाज को नहीं देख पाया और उस पर हाइवा विकास भारद्वाज पर चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई पता है । बताया यह भी जा रहा है कि हाइवा का बीमा आदि नहीं है और हाइवा चालक घटना के बाद फरार है । परिवार को ठेकेदार की ओर से युवक के अंतिम संस्कार के लिए 70 हजार रुपए दिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply